मुजफ्फरनगरः जिले के शौरम गांव में मंगलवार को अपने काफिले के साथ पहुंचे रालोद सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह ने भाजपा को किसान विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा अगर कृषि कानूनों के फायदे मुझे समझा दे तो मैं खुद गांव-गांव जाकर लोगों को समझाऊंगा. भाजपा के लोगों को वहां जाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने 26 फरवरी की शौरम में प्रस्तावित रालोद कि महापंचायत को स्थगित करने का एलान किया. साथ ही कहा कि क्षेत्र के लोग तय करें कि पंचायत कब करनी है. चौधरी अजीत सिंह ने घायलों के घर जाकर उनसे और उनके परिजनों से वार्ता की. उन्होंने कहा कि जिन गुंडों ने मारपीट की है उनके खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करनी चाहिए.
अजित सिंह बोले- किसान विरोधी है भाजपा, 26 की शौरम पंचायत रद्द - मुजफ्फरनगर की खबर
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अपने काफिले के साथ पहुंचे रालोद सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह ने भाजपा को किसान विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा अगर कृषि कानूनों के फायदे मुझे समझा दे तो मैं खुद गांव-गांव जाकर लोगों को समझाऊंगा.
मारपीट की घटना के बारे में जानकारी ली
सोमवार को मुजफ्फरनगर में मारपीट की घटना के बाद मंगलवार को रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह शौरम पहुंचे. वहां की घटना के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर शौरम पंचायत स्थल पर अपने संबोधन में अजित सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार किसान विरोधी है. ना तो वह किसान को एमएसपी देना चाहती है और ना ही गन्ने का समुचित दाम दे रही है. उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसानों के हक में होते तो काफी पहले चौधरी चरण सिंह इन्हें लागू कर देते. अजित सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा अंग्रेजों की तरह लोगों को जाति-धर्म में बांटने का काम कर रही है. रालोद अध्यक्ष ने सोमवार को मारपीट की घटना में रिपोर्ट दर्ज ना किए जाने पर पुलिस की आलोचना की. उन्होंने कहा कि पुलिस किसी सरकार की नहीं जनता की होती है. उन्होंने कहा कि जिस तरह कुछ गुंडों ने मारपीट की, वह गलत है. एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो इसका नतीजा भुगतने के लिए पुलिस तैयार रहे. कल किए गए 26 फरवरी की पंचायत के एलान को रद्द करते हुए उन्होंने कहा कि गांव के लोग आपस में बैठकर इस पर चर्चा कर लें, वे जब चाहें पंचायत कर सकते हैं.
मारपीट के शिकार लोगों से मिले
पंचायत के बाद चौ. अजित सिंह गांव में उन लोगों से मिलने गए जिनके साथ मारपीट की गई थी. उन्होंने मारपीट व तोड़फोड़ की आलोचना की. इससे पहले मंगलवार को भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत भी शौरम पहुंचे और लोगों से संयम और सद्भाव बनाए रखने और आपस में ना लड़ने की अपील की. रालोद अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए आज रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान व योगराज सिंह, पूर्व विधायक राजपाल बालियान व नवाजिश आलम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तरसपाल मलिक, रमा नागर, सुधीर भारतीय आदि वहां मौजूद थे. मंगलवार को सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी व सचिन अग्रवाल भी शौरम पहुंचे और मामले को लेकर लोगों से वार्ता की.