उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: छापेमारी करने गई विद्युत विभाग की टीम पर हमला, 2 घायल - up news

यूपी के मुजफ्फरनगर में बिजली चोरी की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची विद्युत विभाग की टीम को स्थानीयों ने खदेड़ दिया. इस दौरान कर्मचारियों को बंधक बनाकर उनसे मारपीट की गई. इसमें 2 कर्मचारी घायल हो गए.

छापेमारी करने गई विद्युत विभाग की टीम पर हमला.
छापेमारी करने गई विद्युत विभाग की टीम पर हमला.

By

Published : Oct 11, 2020, 5:31 AM IST

मुजफ्फरनगर:जनपद के कस्बा खतौली में मोहल्ला सद्दीकनगर में बिजली चोरी की सूचना पर छापेमारी करने गई विद्युत विभाग की टीम पर स्थानीयों ने हमला बोल दिया. वहीं कर्मचारियों को बंधकर बनाकर मारपीट की गई. हमले में 2 कर्मचारी घायल हो गए. पुलिस ने जेई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी.

जनपद के कस्बा खतौली के मोहल्ला सद्दीकनगर में बिजली चोरी की सूचना पर विद्युत निगम की टीम जेई नीरज शर्मा के नेतृत्व में छापा मारने पहुंची थी. जेई नीरज शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान मोहल्ला निवासी नासिर के घर में बिजली चोरी पकड़ी गई. इसके बाद नासिर पक्ष ने कर्मचारियों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी. विरोध करने पर आरोपियों ने महिलाओं के साथ मिलकर टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान अधिकारी किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे. इनमें से 2 कर्मचारियों को महिलाओं ने बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की, जिसमें दोनों घायल हो गए.

घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों कर्मचारियों को मुक्त कराकर उनका उपचार कराया. जेई नीरज शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने नासिर और अज्ञात महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी. वहीं पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

इस बीच आरोपी पक्ष की महिलाएं दोपहर के समय थाने पहुंची और विद्युत निगम की टीम पर दीवार फांदकर घर में घुसने और महिलाओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया, जिन्हें पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कहकर लौटा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details