मुजफ्फरनगर:जनपद के कस्बा खतौली में मोहल्ला सद्दीकनगर में बिजली चोरी की सूचना पर छापेमारी करने गई विद्युत विभाग की टीम पर स्थानीयों ने हमला बोल दिया. वहीं कर्मचारियों को बंधकर बनाकर मारपीट की गई. हमले में 2 कर्मचारी घायल हो गए. पुलिस ने जेई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी.
जनपद के कस्बा खतौली के मोहल्ला सद्दीकनगर में बिजली चोरी की सूचना पर विद्युत निगम की टीम जेई नीरज शर्मा के नेतृत्व में छापा मारने पहुंची थी. जेई नीरज शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान मोहल्ला निवासी नासिर के घर में बिजली चोरी पकड़ी गई. इसके बाद नासिर पक्ष ने कर्मचारियों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी. विरोध करने पर आरोपियों ने महिलाओं के साथ मिलकर टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान अधिकारी किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे. इनमें से 2 कर्मचारियों को महिलाओं ने बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की, जिसमें दोनों घायल हो गए.