मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले चुनाव को लेकर उथल पुथल शुरू हो गई है. राजनैतिक पार्टियों के चुनावी नेता आने वाले चुनाव में अपना भाग्य तलाशते नजर आ रहे हैं. इसके चलते ही कुछ दिन पूर्व कुछ कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे. इसी क्रम में आज गुरुवार को मुजफ्फरनगर बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कमल गौतम ने हाथी की सवारी छोड़ कर अपने साथियों के साथ चलाने का निर्णय कर लिया है. कमल गौतम ने गुरुवार को रालोद मुखिया चौधरी अजीत सिंह के आवास पर पहुंच कर रालोद की सदस्यता ग्रहण कर ली.
बसपा को बड़ा झटका, कमल गौतम ने ग्रहण की रालोद की सदस्यता
यूपी के मुजफ्फरनगर में बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कमल गौतम ने गुरुवार अपने साथियों के साथ चौधरी अजीत सिंह के आवास पर पहुंचकर रालोद की सदस्यता ग्रहण कर ली.
तीन बार अध्यक्ष रह चुके हैं गौतम
बहुजन समाज पार्टी के नेता कमल गौतम बीएसपी से तीन बार मुजफ्फरनगर जिले के अध्यक्ष रहे हैं. इसके साथ ही मेरठ, सहारनपुर, बुलंदशहर, मंडल के कोऑर्डिनेटर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश विधानसभा सीटों के प्रभारी भी रहे हैं. उन्होंने अपने साथियों के साथ बीएसपी को छोड़कर आज गुरुवार को चौधरी अजीत सिंह के आवास पर पहुंचकर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी से मुलाकात की और राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण कर ली.
इन्होंने भी ग्रहण की सदस्यता
उनके साथ रालोद में नितिन गौतम, अंकुर प्रजापति, शंकर पासी, देशपाल पंचाल आदि भी शामिल हुए हैं. इस अवसर पर मुजफ्फरनगर राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष अजीत राठी, चौधरी अभिषेक गुर्जर प्रवक्ता पश्चिम उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लोक दल, मास्टर उदयवीर सिंह सदर मुजफ्फरनगर ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित रहे.