मुजफ्फरनगर: जानसठ ब्लॉक के कवाल में बनाई गयी स्थाई जेल में बंदियों के साथ पुलिस की बर्बरता का एक ओर मामला सामने आया है. कवाल में बनी कोविड-19 जेल में पुलिस ने एक वारंटी के साथ इतनी बर्बरता की कि उसका पैर ही तोड़ दिया. पीड़ित परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल बुढ़ाना बार संघ के पूर्व अध्यक्ष विनय बालियान का मुंशी है. घटना से क्षुब्ध अधिवक्ता जेल प्रसाशन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में जुटे हैं.
कई वर्ष पहले पत्नी ने की थी आत्महत्या
कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ीसखावतपुर निवासी मनीष सहरावत पुत्र जशबीर बुढ़ाना तहसील में पूर्व बार संघ अध्यक्ष विनय बालियान का मुंशी है. कई वर्ष पूर्व मनीष की पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी, जिसको लेकर मृतका के परिजनों मनीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में मनीष ने जमानत करा ली थी. कोरोना के दौरान यह मामला न्यायालय में पहुंच गया. जिसकी समन सूचना मनीष तक नहीं पहुंची और कईं तारीख बीत जाने के बाद न्यायालय से उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गए.