मुजफ्फरनगर : जिले में स्थित एक जूस की दुकान का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में ये साफ दिखाया गया है कि दुकान में जो जूस आम लोगों को पिलाया जाता है, वह सड़े गले फलों का होता है. साथ ही कोविड 19 महामारी के दौरान जूस निकालते समय या फल छीलते समय न तो माक्स लगाया जाता है और न ही हाथों में हैंड ग्लब्स पहने जाते हैं.
मशहूर बख्सी जूस की दुकान पर छापेमारी
दरअसल, ये वायरल वीडियो नगर की मशहूर बख्सी जूस की दुकान का है. यहां जूस पीने आये एक व्यक्ति ने वहां की अव्यवस्थाओं को अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया. सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह द्वारा खाद्य विभाग की एक टीम को तुरंत दुकान पर छापेमारी के लिए भेजा गया.