मुजफ्फरनगर:अपने हक की लड़ाई लड़ने वाली भारतीय किसान यूनियन ने सरकार के विरुद्ध बिगुल बजा दिया है. सोमवार को हजारों की संख्या में किसान और भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे. इसके मद्देनजर प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
किसानों के लिए लागू अध्यादेश को विपक्ष के सभी राजनीतिक दल किसान विरोधी बता रहे हैं. वहीं इस अध्यादेश से प्रदेश का किसान भी असंतुष्ट नजर आ रहा है. जिले के कचहरी स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पुलिस के आला अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर मौजूद हैं.