मुजफ्फरनगरः जनपद में अग्निवीर सेना भर्ती (Agniveer recruitment ) की प्रक्रिया चल रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने भर्ती स्थल तक जाने वाले रास्तों को बैरिकेडिंग करके बंद कर दिया गया है. अग्निवीर सेना भर्ती की तैयारियां जिला प्रशासन ने की पूरी कर ली हैं. 20 सितंबर से अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया की शुरुवात कर दी जाएगी. शासन के दिशा निर्देश पर अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया को स्मूथ वह शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाएगा. इस खर्चे की धनराशि को शासन को ब्यौरा भेजा जाएगा.
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह (DM Chandra Bhushan Singh) ने बताया कि अग्निवीर सेना भर्ती पूरी प्रक्रिया को लेकर नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन और एसपी क्राइम के द्वारा जगह जगह बैठक की गई. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए जो भी स्थान चिन्हित किए गए हैं. जैसे नुमाइश कैंप ग्राउंड स्टेडियम, आईटीआई कॉलेज ग्राउंड और जीआईसी मैदान कि साफ सफाई कर चाक चौबंद व्यवस्था जेसीबी के माध्यम से कर दी गई है.
उन्होंने बताया कि जो भी अभ्यार्थी बाहर से आ रहे हैं. उनके लिए रुकने ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था कुछ स्वयं सेवी संस्थाओं और जिला प्रशासन की देखरेख में होगी. उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले अभ्यार्थियों के लिए ट्रांसपोर्टेशन की भी उचित व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई है. अभ्यार्थियों के रुकने के लिए निजी बैंक्वट हॉल का इंतजाम और जलपान की व्यवस्था भी की गई है.
डीएम ने बताया कि पूरे शहर को छह जोन में बांटा गया है. बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और जहां पर भर्ती कि प्रक्रिया होनी है. उन सभी स्थानों पर पुलिस की व्यवस्था, प्रशासनिक अधिकारियों की व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था और मेडिकल टीम की व्यवस्था कर दी गई है. उन्होंने कहा कि लगातार मजिस्ट्रेट वहां पर रहेंगे.