उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में अग्निवीर भर्ती शुरू, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां - मुजफ्फरनगर में अग्निवीर भर्ती शुरु

मुजफ्फरनगर में 20 सितंबर से अग्निवीर सेना भर्ती (Agniveer recruitment ) प्रक्रिया की शुरुवात हो गई. इस दौरान प्रत्येक दिन अलग-अलग जनपदों से 6 से 8 हजार अग्निवीर भाग लेंगे.

etv bharat
मुजफ्फरनगर में 20 सितंबर से अग्निवीर सेना भर्ती की प्रक्रिया को प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पुर्ण कर ली गई हैं.

By

Published : Sep 19, 2022, 8:02 PM IST

मुजफ्फरनगरः जनपद में अग्निवीर सेना भर्ती (Agniveer recruitment ) की प्रक्रिया चल रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने भर्ती स्थल तक जाने वाले रास्तों को बैरिकेडिंग करके बंद कर दिया गया है. अग्निवीर सेना भर्ती की तैयारियां जिला प्रशासन ने की पूरी कर ली हैं. 20 सितंबर से अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया की शुरुवात कर दी जाएगी. शासन के दिशा निर्देश पर अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया को स्मूथ वह शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाएगा. इस खर्चे की धनराशि को शासन को ब्यौरा भेजा जाएगा.


जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह (DM Chandra Bhushan Singh) ने बताया कि अग्निवीर सेना भर्ती पूरी प्रक्रिया को लेकर नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन और एसपी क्राइम के द्वारा जगह जगह बैठक की गई. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए जो भी स्थान चिन्हित किए गए हैं. जैसे नुमाइश कैंप ग्राउंड स्टेडियम, आईटीआई कॉलेज ग्राउंड और जीआईसी मैदान कि साफ सफाई कर चाक चौबंद व्यवस्था जेसीबी के माध्यम से कर दी गई है.

उन्होंने बताया कि जो भी अभ्यार्थी बाहर से आ रहे हैं. उनके लिए रुकने ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था कुछ स्वयं सेवी संस्थाओं और जिला प्रशासन की देखरेख में होगी. उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले अभ्यार्थियों के लिए ट्रांसपोर्टेशन की भी उचित व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई है. अभ्यार्थियों के रुकने के लिए निजी बैंक्वट हॉल का इंतजाम और जलपान की व्यवस्था भी की गई है.

डीएम ने बताया कि पूरे शहर को छह जोन में बांटा गया है. बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और जहां पर भर्ती कि प्रक्रिया होनी है. उन सभी स्थानों पर पुलिस की व्यवस्था, प्रशासनिक अधिकारियों की व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था और मेडिकल टीम की व्यवस्था कर दी गई है. उन्होंने कहा कि लगातार मजिस्ट्रेट वहां पर रहेंगे.

यह भी पढ़ें-चीतों का भारत में रीलोकेशन कितना सफल होगा, विशेषज्ञ ने कही बड़ी बात


डीएम ने कहा कि बहुत सारे अभ्यार्थी आ चुके हैं. अभ्यार्थियों का लगातार आना लगा हुआ है. अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष कराए जाने के लिए जिला प्रशासन सैना के अधिकारियों और आने वाले विद्यार्थियों का पूरा सहयोग दिया जा रहा है. ये भर्ती बीस दिनों तक चलेगी. इस अग्निवीर भर्ती में प्रत्येक दिन अलग-अलग जिलों से छह से आठ हजार अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे.

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल (SSP Vineet Jaiswal) ने बताया की आसपास गतिविधियों पर नजर रखने से लिए सीसीटीवी कैमरे से कवर किया गया है. इस प्रकार सुचारू रूप से इस पूरे कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराया जाएगा.उन्होंने कहा कि अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के दौरान सोशल मीडिया पर भी पुलिस नजर बनाए हुए है. भर्ती प्रक्रिया में अफवाह फैलाने का यह माहौल खराब करने का किसी भी व्यक्ति द्वारा प्रयास किया गया तो उसकों चिन्हित कर उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस बढ़ाए जाने पर प्रदर्शन, छात्र ने पेट्रोल डालकर की आत्मदाह की कोशिश


ABOUT THE AUTHOR

...view details