मुजफ्फरनगर:जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के कयामपुर में डकैती की घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एडीजी जोन मेरठ राजीव सभरवाल ने पीड़ित गृह स्वामी से पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने घटना स्थल का मआयना कर मामले में जल्द राजफाश कर आरोपियों को दबोचने का भरोसा दिलाया. दरअसल, चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम कयामपुर निवासी फरजंद के घर में बीते 21 मई को बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था.
पीड़ित फरजंद की पत्नी तैमुरन ने बताया था कि 15 बदमाशों ने घर के बाहर सो रहे उसके पति को रात एक बजे के करीब हथियारों के बल पर अपनी गिरफ्त में ले लिया था. तैमुरन ने बताया कि सभी बदमाश दरवाजा खुलवाकर भीतर आए और परिवार के एक-एक सदस्य को हथियारों से डराकर बांध दिया था. जिसके बाद परिवार की कई महिलाओं के गहने लूट लिए और इस दौरान बदमाशों ने उसके पति और बेटों से मारपीट भी की थी. वहीं, मामले के प्रकाश में आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी. लेकिन घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस हवा में ही तीर चला रही है. योगी राज में परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर अंजाम दी गई इस डकैती की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. साथ ही आसपास के गांव वाले भी इस घटना से खासा परेशान हैं.
इसे भी पढ़ें - अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार