मुजफ्फरनगर: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपने पुश्तैनी आवास बुढ़ाना में हैं. एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे अपने खेत में काम करते हुए नजर आए. नवाजुद्दीन का ये वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. उनका खेतों में काम करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने हाथ-पैर धोते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने सफेद टीशर्ट और काले रंग की पैंट पहनी हुई है. वे पूरे देसी अंदाज में सिर पर गमछा बांधे वीडियो में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए नवाजुद्दीन ने लिखा है, जन फॉर द डे यानी आज का काम पूरा हुआ.
ईद से पहले घर लौटे थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने की वजह से लॉकडाउन के दौरान ईद से पहले नवाजुद्दीन मुंबई से बुढ़ाना स्थित अपने पैतृक आवास आ गए थे, तब से वे यहीं रह रहे हैं. मुंबई से घर आने के लिए उन्होंने अपनी मां के बीमार होने का हवाला दिया था. इस दौरान उनकी फिल्म धूमकेतु भी 22 मई को जी-5 पर रिलीज हुई, जिसमें उनके काम की बहुत तारीफ हो रही है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस दौरान अपने घर पर ही अपना जन्मदिन घरवालों के साथ बहुत सादगी से मनाया था.