उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगरः भाकियू कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, किया चक्काजाम - भाकियू कार्यकर्ताओं

यूपी के मुजफ्फरनगर भाकियू कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी न होने के कारण 11 दिसम्बर को पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाकियू ने चक्काजाम का एलान किया था.

etv bharat
किसानों ने किया चक्का जाम.

By

Published : Dec 11, 2019, 4:13 PM IST

मुजफ्फरनगर: प्रदेश सरकार ने हाल ही में गन्ना समर्थन मूल्य जारी किया है, जिसमें गन्ना मूल्य में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है. मूल्य में बढ़ोतरी न होने के कारण पूरे प्रदेश का किसान गुस्से में है. इसी कारण 11 दिसम्बर को पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाकियू ने चक्का जाम की घोषणा की थी. घोषणा के अनुसार भाकियू के बैनर तले किसान बुधवार को सड़कों पर आ गए.

किसानों ने किया चक्का जाम.

भाकियू ने किया प्रदर्शन

  • भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गन्ना मूल्य न बढ़ाने और बकाया भुगतान करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
  • किसानों ने दिल्ली-देहरादून हाईवे समेत पूरे जनपद में 6 से अधिक जगहों पर चक्का जाम कर दिया.
  • जाम लगने के कारण हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई.
  • किसानों ने पराली जलाने के कारण हुए मुकदमें के विरोध में नेशनल हाईवे पर पराली रख आग के हवाले किया.

भाकियू मंडल अध्यक्ष ने दी जानकारी
भाकियू के मंडल अध्यक्ष राजू अहलावत के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने हाईवे जाम कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा. साथ ही शासन से गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी और बकाया गन्ना भुगतान को जल्द से जल्द कराने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details