उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

NIA ने जावेद को किया गिरफ्तार, पिता बोले- बेटा गलत हुआ तो खुद दे दूंगा फांसी - जावेद की गिफ्तारी पर उसके पिता का बयान

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले जावेद को एनआईए की टीम ने रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि जावेद पर आतंकी संगठन के लिए फंड जुटाने का आरोप लगा है. वहीं जावेद के पिता का कहना है कि अगर जावेद दोषी हुआ तो वह खुद अपने हाथों से उसे फांसी दे देंगे.

जावेद के पिता ने दी जानकारी.

By

Published : Nov 12, 2019, 3:18 PM IST

मुजफ्फरनगर:दिल्ली एयरपोर्ट से NIA की टीम ने मुजफ्फरनगर के रहने वाले जावेद को गिरफ्तार किया है. जावेद सऊदी अरब से लौट रहा था, तभी उसे दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया. जावेद पर आतंकी संगठन के लिए पैसा (फंड) जुटाने का आरोप है. बताया जा रहा कि कि NIA की टीम 2017 से जावेद के भारत आने का इंतजार कर रही थी. वहीं जावेद के पिता का कहना है कि मेरा बेटा ऐसा नहीं कर सकता. जिन रुपयों की बात हो रही है वो रुपये मेरे बेटे ने अपनी बहनों की शादी के लिए भिजवाया था. अगर मेरे बेटा दोषी है तो मैं ही फांसी दे दूंगा.

जावेद के पिता ने दी जानकारी.

नगर कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह रोड पर सन 2017 में एक हवाला कारोबारी के यहां NIA की टीम ने छापेमारी की थी. इस छापेमारी में NIA की टीम ने हवाला व सर्राफा कारोबारी को गिरफ्तार किया और उसे अपने साथ दिल्ली ले गई. इसके बाद छपार थाना क्षेत्र के खामपुर गांव के रहने वाले जावेद का नाम सुर्खियों में आया. जावेद पर आतंकी संगठनों के लिए पैसा जुटाने का आरोप है.

इसे भी पढ़ें-NIA ने लश्कर-ए-तैयबा के लिए धन जुटाने के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

जावेद पिछले कई वर्षों से सऊदी अरब में कारपेंटर का काम करता है. जावेद ने हवाला कारोबारी से कुछ रुपये का लेनदेन किया था. वहीं रविवार की रात जावेद के भारत लौटते ही NIA की टीम ने उसे एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया. वहीं जावेद के पिता इमरान का कहना है कि मेरा बेटा बेकसूर है. उसने कोई काम ऐसा नहीं किया कि वो आतंकी संगठन से जुड़ा हो. उनका कहना है कि अगर जावेद दोषी है तो वह अपने हाथों से उसे फांसी दे देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details