उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

25 साल बाद पकड़ा गया फरार सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी - muzaffarnagar Police

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पिछले 25 सालों से फरार चल रहा था.

दुष्कर्म का आरोपी
दुष्कर्म का आरोपी

By

Published : Apr 4, 2021, 6:34 AM IST

Updated : Apr 16, 2021, 4:30 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में किशोरी से सामूहिक दुष्‍कर्म और अपहरण के मुख्‍य आरोपी को पकड़ने में पुलिस को 25 साल का समय लग गया. मुजफ्फरनगर पुलिस काफी समय से इस आरोपी की तलाश कर रही थी. शनिवार को सामूहिक दुष्कर्म के इस कुख्यात आपराधी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई. पुलिस ने बताया कि आरोपित गाजियाबाद से सामूहिक दुष्‍कर्म के मामले में पीड़िता के परिजनों पर दबाव बनाने के लिए मुजफ्फनगर आया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

1995 में मिली थी पांच को 10-10 साल की सजा

मंसूरपुर थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने 27 फरवरी 1989 को गाजियाबाद जनपद के गांव पसोंडा निवासी जहीर हसन पुत्र अमीर हसन समेत 6 लोगों के खिलाफ अपनी पुत्री का जबरन अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था. वर्ष 1995 में फैसले की तिथि पर आरोपी जहीर हसन न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ. इस मामले के अन्य पांच सह अभियुक्तों को दस-दस वर्ष की सजा सुनाई गई थी. जहीर हसन वर्ष 1995 से लगातार फरार चल रहा था. अब आरोपी लगभग 25 वर्ष बाद गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश : मुजफ्फरनगर में फर्जी निकाहनामा तैयार कर युवती से गैंगरेप

Last Updated : Apr 16, 2021, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details