मुजफ्फरनगर:अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस की ओर से लगातार गश्त की जा रही है. मंगलवार देर रात खतौली पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार का एक इनामी बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया. गिरफ्तार बदमाश के पास से तमंचा और एक बाइक भी बरामद हुई है.
मुजफ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर में मुठभेड़
जिले की खतौली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो बदमाश पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं और उस पर इनाम भी घोषित है. फिलहाल पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़.
क्या है पूरा मामला
- खतौली थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस की ओर से चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक सवार संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया गया.
- इसके बाद बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने का प्रयास किया.
- पुलिस ने भी बदमाश की घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग की.
- इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
- पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश इमरान पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है.
- फिलहाल घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गिरफ्तार बदमाश इमरान पर लूट, हत्या जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं. पकड़े गए बदमाश के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. जिस बाइक पर वह सवार था, उसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
-आशीष कुमार, सीओ