मुजफ्फरनगर : जिले के चरथावल थाना पुलिस ने चार वर्षीय बच्ची के साथ दुराचार का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवक पहले भी सात वर्षीय बच्ची के साथ ऐसी घटना को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मुजफ्फरनगर में मासूम से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार, पहले भी दे चुका घटना को अंजाम - मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना पुलिस ने दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार किया है. युवक पर पहले भी ऐसी घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है.
बता दें कि थाना चरथावल पर पीड़ित परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है. परिजनों का आरोप है कि 'युवक ने चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि गत दिवस थाना चरथावल पुलिस को पीड़ित परिजनों ने तहरीर दी थी. उनका आरोप था कि उनकी चार वर्षीय बच्ची के साथ के उनके पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया है. इसी सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और मुकदमा पंजीकृत किया. इसके बाद में पुलिस ने विवेचना शुरू की और विवेचना के दौरान पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी युवक की गिरफ्तारी कर ली है.'
एसपी सिटी ने बताया कि 'अभियुक्त से पूछताछ में पता चला कि आरोपी पहले भी ऐसी घटना कर चुका है और इसके संबंध में थाना चरथावल में पहले से एक मुकदमा पंजीकृत है. वर्तमान में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इस अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है. एसपी सिटी ने बताया कि इस निंदनीय और शर्मनाक घटना का पुलिस ने गहराई और गंभीरता से संज्ञान लिया है. पुलिस इंश्योर करेगी कि अगले सात दिन के अंदर इस मुकदमे में सभी साक्ष्यों का संकलन करने के बाद चार्जशीट प्रेषित कर दी जाए और अगले एक महीने के अंदर इसमें सजा की कार्रवाई की जाए. इसके लिए क्षेत्राधिकारी सदर और प्रभारी निरीक्षक चरथावल को निर्देशित किया गया है कि वह मुकदमें की प्रभावी पैरवी करते हुए इसके अंदर जल्द से जल्द सजा करवाएं, ताकि अपराधी वापस कोई ऐसा कृत्य न करे.'
यह भी पढ़ें : नारकोटिक्स इंस्पेक्टर और दारोगा समेत 4 के खिलाफ केस दर्ज, महिला ने लगाया धमकाने और लूटने का आरोप