महाराजगंजः जनपद के ठूठीबारी बॉर्डर से महज आधा किलोमीटर नेपाल के अंदर शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. नेपाल के त्रिवेणी धाम से स्नान करके लौट रही भारतीय श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई. बस में गोरखपुर के पीपीगंज और कैम्पियरगंज के लगभग 60-70 श्रद्धालु सवार थे. इनमें से 5 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिनका इलाज नेपाल के नवल परासी जिला के पृथ्वी चंद जिला अस्पताल में चल रहा है. नेपाल में स्थित त्रिवेणी धाम में मौनी अमावस्या का मेला हर वर्ष लगता है जिसमें दूर-दूर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचते हैं
जिलाधिकारी महाराजगंज सत्येंद्र कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए फौरन नेपाल के अधिकारियों से बात की. इसके साथ ही एसडीएम को भेजकर तेजी से राहत और बचाव कार्य कराने का निर्देश दिया. महाराजगंज जिला प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया. वहीं किस कारण से बस पलटी है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया. जिला अधिकारी ने बताया कि नेपाल के अधिकारियों से संपर्क में है उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि किस कारण से यह दुर्घटना हुई है.