मुजफ्फरनगर: जनपद में भी दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'छपाक' का विरोध हो रहा है. जनपद के नई मंडी थाना क्षेत्र के ग्रांड प्लाजा पर गुरुवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने फिल्म 'छपाक' का विरोध किया. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने दीपिका पादुकोण का पुतला फूंका और विरोध में नारेबाजी भी की.
- जेएनयू में हो रहे प्रदर्शन के दौरान पहुंचीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया.
- जनपद के नई मंडी थाना क्षेत्र के ग्रांड प्लाजा पर गुरुवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं दीपिका का पुतला फूंका.
- कार्यकर्ताओं ने दीपिका पादुकोण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- उनका कहना था कि इस फिल्म को शहर में चलने नहीं दिया जाएगा.