उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: ABVP कार्यकर्ताओं ने फूंका दीपिका का पुतला, कहा- नहीं चलने देंगे 'छपाक' - एबीवीपी ने किया विरोध

यूपी के मुजफ्फरनगर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने दीपिका पादुकोण का विरोध किया और उनका पुतला भी फूंका. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह दीपिका की नई फिल्म 'छपाक' का भी विरोध करेंगे और जनपद में रिलीज नहीं होने देंगे'छपाक'

etv bharat
एबीवीपी ने किया विरोध

By

Published : Jan 10, 2020, 10:24 AM IST

Updated : Jan 10, 2020, 1:59 PM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद में भी दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'छपाक' का विरोध हो रहा है. जनपद के नई मंडी थाना क्षेत्र के ग्रांड प्लाजा पर गुरुवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने फिल्म 'छपाक' का विरोध किया. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने दीपिका पादुकोण का पुतला फूंका और विरोध में नारेबाजी भी की.

एबीवीपी ने किया विरोध
  • जेएनयू में हो रहे प्रदर्शन के दौरान पहुंचीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया.
  • जनपद के नई मंडी थाना क्षेत्र के ग्रांड प्लाजा पर गुरुवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं दीपिका का पुतला फूंका.
  • कार्यकर्ताओं ने दीपिका पादुकोण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
  • उनका कहना था कि इस फिल्म को शहर में चलने नहीं दिया जाएगा.


कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से दीपिका पादुकोण कटटरपंथियों के साथ खड़ी दिखाई दी, उससे देश की आम जनता की भावना आहत हुई है. उस दिन निर्भया के दोषियों को फांसी देने का फैसला आया था, लेकिन दीपिका लेफ्ट के समर्थन में खड़ी दिखायी दे रही थीं. कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह दीपिका पादुकोण का विरोध करते रहेंगे. उनकी आने वाली नई फिल्म को शहर में चलने भी नहीं देंगे.

एबीवीपी कार्यकर्ता आदित्य शर्मा का कहना है कि वह सरकार और प्रशासन से मांग करते हैं कि कट्टरपंथियों के साथ खड़े होने वालों पर रोक लगाई जाए. सेलिब्रिटीज को खुद भी ऐसे लोगों के साथ खड़े होने से बचना चाहिए.

Last Updated : Jan 10, 2020, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details