मुजफ्फरनगरः रालोद को मंगलवार को बड़ा झटका लगा. राष्ट्रीय लोक दल के नेता अभिषेक चौधरी ने जयंत चौधरी का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. अभिषेक चौधरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भाजपा की सदस्यता दिलाई. मंगलवार रात अपने समर्थकों के साथ उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के आवास पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर की खतौली सीट से रालोद ने मदन भैया को उम्मीदवार घोषित किया है. इसी वजह से अभिषेक चौधरी पार्टी नेतृत्व से नाराज होकर बीजेपी में शामिल हो गए.
रालोद छोड़कर भाजपा में शामिल हुए अभिषेक चौधरी - खतौली सीट से मदन भैया प्रत्याशी
राष्ट्रीय लोक दल को बड़ा झटका लगा है. रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया.
भाजपा में शामिल हुए अभिषेक चौधरी