मुजफ्फरनगर: नई मंडी थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में रविवार को आम आदमी पार्टी किसान प्रकोष्ठ द्वारा एक किसान चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेश त्यागी उपस्थित रहे. इस दौरान महेश त्यागी ने किसान चौपाल सभा को संबोधित किया. उन्होंने दिल्ली मॉडल का जिक्र करते हुए वहां की उपलब्धियों को गिनाया.
इस दौरान महेश त्यागी ने मुजफ्फरनगर की किसान प्रकोष्ठ की टीम का गठन किया. उन्होंने चांदपुर गांव निवासी जयवीर ठाकरान को जिलाध्यक्ष व अमरदीप काकरान को जिला महासचिव नियुक्त किया. साथ ही सैकड़ों लोगों को किसान प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष महेश त्यागी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.