उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली के बाद यूपी की बारी, आप ने कर ली है पूरी तैयारी - आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय में सभा मुजफ्फरनगर

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यूपी की जंग जीतने की तैयारी कर ली है. सभी पार्टियों की तरह उन्होंने भी अपने चुनावी हथियारों को साफ करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में मुजफ्फरनगर के गोयला भवन रुड़की रोड पर आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय में सभा का आयोजन किया गया.

तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी
तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी

By

Published : Dec 18, 2020, 5:40 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के गोयला भवन रुड़की रोड पर आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय में सभा का आयोजन किया गया. इसमें पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर जिला प्रभारी अंकुश चौधरी ने कहा कि दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री ने चुनौती स्वीकार कर ली है. अब योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्री बताएं कि कब और कहां शिक्षा और स्वास्थ जैसे मुद्दों पर बहस करनी है.

मिलेंगी दिल्ली जैसी सुविधाएं

जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान ने कहा कि दिल्ली जैसी बिजली, पानी, स्वास्थ्य और स्कूल की व्यवस्थाओं पर उत्तर प्रदेश की जनता का भी हक है. उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा के साथ ही आम आदमी पार्टी इसकी तैयारियों में जुट गई है. जिले के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस घोषणा के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद दिया है.

अभी तक धर्म और जाति पर हुए हैं चुनाव

जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक जितनी भी पार्टियां आईं, उन्होंने सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर ही चुनाव लड़ा है. अब यह तस्वीर आम आदमी पार्टी के मैदान में उतरने के बाद बदलेगी. अब उत्तर प्रदेश में भी बिजली-पानी, शिक्षा-स्वास्थ्य, रोजगार आदि मुद्दों पर बात होगी. आम आदमी पार्टी जिसके दिल्ली विकास मॉडल को दुनिया ने सराहा है, हम वही मॉडल उत्तर प्रदेश में भी लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि हमें खुशी हो रही है यह देखकर कि सिर्फ हमारे चुनावी रण में उतरने के एलान से ही आदित्यनाथ सरकार के मंत्री स्कूल और हॉस्पिटल जैसे मुद्दों पर बात करने लगे हैं.

मनीष सिसोदिया हैं बहस के लिए तैयार

जिलाध्यक्ष ने बताया कि दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के सरकारी स्कूल के मुद्दे पर बहस की चुनौती को स्वीकार कर लिया है. वह आने वाली 22 दिसंबर को लखनऊ आ रहे हैं. हम सिद्धार्थ नाथ सिंह से अनुरोध करते हैं कि अपनी सुविधा के मुताबिक बहस का समय और स्थान निर्धारित कर बता दें. इस मामले में खुली बहस से अब उनको इससे पीछे नहीं हटना चाहिए. प्रदेश और देश को पता चलना ही चाहिए कि किसका शिक्षा और स्वास्थ्य का मॉडल बेहतर है और किसके दावे खोखले हैं.

बुनियादी सुविधाओं पर यूपी की जनता का भी हक

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाती है कि उत्तर प्रदेश को वही सब सुविधाएं मिलेंगी जो दिल्ली की जनता को मिलती हैं. मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त शिक्षा, मुफ्त चिकित्सा, 24 घंटे बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, चमचमाते सरकारी स्कूल, महिला सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर कैमरा और रोजगार जैसे तमाम बुनियादी सुविधाओं पर उत्तर प्रदेश की जनता का भी हक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details