उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में ईंटों से कूचकर युवती की हत्या - ईंटों से कूचकर युवती की हत्या

यूपी के मुजफ्फरनगर में बुधवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव मिला. युवती की ईंट से कूचकर हत्या की गई है. मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

हॉरर किलिंग के तहत युवती की हत्या.
हॉरर किलिंग के तहत युवती की हत्या.

By

Published : May 20, 2021, 1:11 PM IST

मुजफ्फरनगर: नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव अलमासपुर में एक युवती की ईंटों से कूचकर हत्या का मामला सामने आया है. युवती का शव मकान से 50 मीटर दूर एक खाली प्लॉट में पड़ा मिला. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

एक दिन पहले से थी लापता
जानकारी के अनुसार युवती मंगलवार देर रात लगभग 11 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन युवती का पता नहीं चला. इसके बाद बुधवार दोपहर मकान से लगभग 50 मीटर दूर एक खाली प्लॉट में युवती का शव पड़ा मिला. ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त की. परिजनों व पुलिस को सूचित किया गया.

प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान का कहना है कि युवती की ईंट से कूच-कूच कर हत्या की गई है. युवती के सिर पर वार किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकेगा. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है. साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं. मामले में पुलिस ने एक युवक को भी हिरासत में लिया है. अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details