मुजफ्फरनगर:जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था. इसके बाद परिजन आनन-फानन में महिला को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने पड़ोस में ही रहने वाले महिला के प्रेमी पर जहर खिलाने का आरोप लगाया है.
जानें पूरा मामला
दरअसल, मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के शाहबुद्दीनपुर रोड का है, जहां एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. इसके बाद गंभीर अवस्था में परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां डॉक्टरों की टीम ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मच गया.