मुजफ्फरनगर : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के शामली रोड पर बाइक सवार मां-बेटे को एक टैंकर ने टक्कर मार दी. हादसे में बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. बेटा घायल हो गया. टैंकर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत, बेटा घायल - सड़क हादसे में महिला की मौत
मुजफ्फरनगर में हुए एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी जबकि उसका बेटा घायल हो गया. मां-बेटे दोनों बाइक पर सवार थे और एक टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
सड़क हादसे में महिला की मौत
पिपलशाह गांव के रहने वाले संदीप अपनी मां के साथ बाइक से जा रहे थे. एक अनियंत्रित टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे मां-बेटे दोनों गिर गये. मौके पर ही 65 साल की सुरेंद्री की दर्दनाक मौत हो गयी. हादसे में महिला के बेटे संदीप को भी चोट आयी है. पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.