उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: मुर्गी के विवाद में देवर ने भाभी को मारी गोली - मुजफ्फरनगर ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के किदवई नगर में मुर्गी के मामूली विवाद में देवर ने अपनी ही भाभी को गोली मार दी. गोली लगने से महिला घायल हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ने भर्ती करा दिया है.

मुर्गी के विवाद में देवर ने भाभी को मारी गोली.

By

Published : Sep 17, 2019, 7:25 PM IST

मुजफ्फरनगर:जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के किदवई नगर में मुर्गी के मामूली विवाद में देवर ने अपनी ही भाभी को गोली मार दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल ने भर्ती करा दिया है. लेकिन महिला की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया. घटना को अंजाम देकर आरोपी देवर मौके से फरार हो गया है.

मुर्गी के विवाद में देवर ने भाभी को मारी गोली.

इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: पुरानी रंजिश में हुई थी मासूम की हत्या, एक गिरफ्तार

घायल महिला के पति ने बताया कि हमारे छोटे भाई ने मुर्गी के मामूली विवाद में हमारी पत्नी को गोली मार दी है. हमारे छोटे भाई का नाम फरमान है. अभी भी हमारी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. सीओ सिटी ने बताया कि किदवई नगर क्षेत्र में साहिस्ता नामक महिला है उसके देवर फरमान ने उसको गोली मारी दी है. विवाद घरेलू है उसके अलावा महिला को तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां उसकी हालत नाजुक होते हुए उसको मेरठ रेफर कर दिया गया है.

तहरीर में लिखा हुआ है कुछ मुर्गी को लेकर विवाद था, परंतु जांच में यह पता चला है कि इनका पुराना घरेलू विवाद चल रहा था. तहरीर में देवर का नाम है और 307 केस पर कार्रवाई की जाएगी.
-दिशा शर्मा, सीओ सिटी, मुजफ्फरनगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details