उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में बंद घर में मिला युवक का शव - बंद कमरे में मिला युवक का शव

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक बंद घर में युवक का शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

muzaffarnagar news
मुजफ्फरनगर में युवक का शव

By

Published : Jun 30, 2020, 10:04 PM IST

मुजफ्फरनगर: नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में एक बंद मकान में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मामले की बीरीकी से जांच शुरु कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान शामली निवासी अमित के रूप में हुई है. अमित अपने दोस्त के साथ रहकर रुपये ब्याज पर देने का काम करता था.

जानें पूरा मामला
बताया जा रहा है कि सोमवार को कुछ जानने वाले अमित से मिलने उसके घर पहुंचे तो घर में ताला लगा था. संदेह होने पर उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का ताला तोड़ा तो घर में अमित का शव पड़ा मिला. वहीं उसके साथ रहने वाला विनीत घर से गायब मिला. वहीं उसका फोन भी बंद है. मृतक के एक दोस्त विनीत त्यागी ने बताया कि सोमवार से अमित का फोन बंद था. उसने बताया कि अमित अपने दोस्त विनीत के साथ रहकर रुपये ब्याज पर देने का काम करता था.

सीओ ने दी जानकारी
सीओ मंडी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि शव पर चोट के निशान हैं. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. मृतक अपने जिस दोस्त के साथ रहता था पुलिस उसकी तलाश कर रही है, उसका फोन भी बंद है. जल्द ही पुलिस मामले का खलासा करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details