मुजफ्फरनगरः पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला जारी है. थाना रामराज पुलिस ने नहर की पटरी के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन लोगों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर एक बदमाश को घायल कर दिया. वहीं दूसरा साथी फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है. वहीं फरार साथी की तलाश में पुलिस जुटी है. पुलिस गिरफ्त में आये अभियुक्त के पास से चोरी की बाइक और तमंचा बरामद हुआ है.
सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि रामराज थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर के समीप नहर की पटरी पर देर रात पुलिस गश्त कर रही थी. उसी दौरान पुलिस को विपरीत दिशा से संदिग्ध बाइक सवार आते दिखाई दिए. पुलिस ने जब बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तो युवक पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास करने लगे. दोनों ओर से फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा.