मुजफ्फरनगर: जिले में बुढ़ाना कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक बदमाश और एक सिपाही को गोली लग गई. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मौके का फायदा उठाकर उसके दो साथी फरार हो गए. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए बदमाश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में दो दर्जन से ज्यादा मामला दर्ज है.
मुजफ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, एक सिपाही भी घायल - बुढ़ाना कोतवाली
यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान बदमाश की गोली से एक सिपाही भी घायल हुआ है.
सीओ बुढ़ाना गिरजा शंकर त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि, एक गोकशी की सूचना मिली थी. मुखबिर से पता चला कि गोकशी करने वाले इसे बेचने के लिए जाने वाले हैं. सूचना पर पुलिस मदवाड़ा रोड पर जंगल के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान बाइक पर सवार होकर युवक आता दिखाई दिया, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी और जंगल के रास्ते भागने का प्रयास किया. बदमाश की गोली से एक सिपाही घायल हो गया, वहीं जवाबी कार्रवाई में बदमाश भी घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
बदमाश के पास पुलिस को एक तमंचा, कारतूस, एक बाइक और गो मांस बरामद किया है. बदमाश की पहचान नौशाद पुत्र शफीक निवासी सफीपुर पट्टी के रूप में हुई. छानबीन में पता चला कि पकड़े गए बदमाश के ऊपर 24 से ज्यादा मामले में मुकदमा दर्ज है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नौशाद पर गो हत्या का भी आरोप है. पुलिस पूछताछ के बाद बदमाश को जेल भेज दिया है.