मुजफ्फरनगर:जिले के सिविल लाइन थाने में तैनात एक सिपाही ने सोमवार की सुबह अपने घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से पुलिस विभाग में हडकंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी अभिषेक यादव ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मुजफ्फरनगर में सिपाही ने खुद को मारी गोली - मुजफ्फरनगर सिपाही खुदकुशी मामला
यूपी के मुजफ्फरनगर में एक सिपाही ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हडकंप मच गया.
जानें पूरा मामला
मामला थाना नई मंडी क्षेत्र के मौहल्ला देवपुरम का है. यहां आदर्श कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहे थाना सिविल लाइन में तैनात सिपाही अखिल कपासिया ने देशी तमंचे से अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक सिपाही अखिल कपासिया पूर्व में बुढ़ाना कोतवाली में भी तैनात रह चुके थे. इस दु:खद घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसएसपी अभिषेक यादव ने मृतक सिपाही के परिजनों को सांत्वना दी.
पढ़ें-पीएम मोदी को आदर्श मान, चुनावी मैदान में उतरी चाय वाली महिला
सिपाही की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.