उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: स्विफ्ट कार में मिली 75 लाख की नगदी, जाच में जुटी इनकम टैक्स की टीम

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में चेकिंग के दौरान पुलिस को 75 लाख रुपये की नगदी बरामद हुई है. इसकी सूचना पुलिस ने इनकम टैक्स की टीम को दी. इसके बाद इनकम टैक्स की टीम पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी युवक से पूछताछ में जुटी हुई है.

etv bharat
स्विफ्ट कार से 75 लाख रुपये की नगदी बरामद हुई है.

By

Published : Feb 1, 2020, 11:49 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले मेंचरथावल पुलिस ने चैकिंग के दौरान रोहना तिराहे से एक स्विफ्ट कार से 75 लाख रुपये की नगदी बरामद की है. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी कार को छोड़कर फरार हो गया है.

स्विफ्ट कार से 75 लाख रुपये की नगदी बरामद हुई है.
चेकिंग के दौरान पुलिस ने 75 लाख रुपये की नगदी को जब्त कर लिया है. इस मामले में एसपी ट्रैफिक बजरंग बली चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना अध्यक्ष चरथावल रुटीन चैकिंग कर रहे थे. तभी एक स्विफ्ट कार को रोक कर तलाशी ली गई. उसमे एक बैग 75 लाख रुपये पाए गए.

इनकम टैक्स की टीम को बुलाया गया. वह उसे पूछताछ के लिए ले गए हैं. 75 लाख रुपये ट्रेजरी में जमा करा दिये गये हैं. एक व्यक्ति फरार हो गया और दूसरे व्यक्ति नाजिम को हिरासत में ले लिया है, जिससे इनकम टैक्स के लोग पूछताछ कर रहे है. पाई गए रुपयों की नगदी सऊदी अरब से हवाला के जरिये लाई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details