मुजफ्फरनगर : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को जिले का भ्रमण किया. राज्यपाल के जनपद भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सभागार मुजफ्फरनगर में आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान राज्यपाल की प्रेरणा से कुल 75 आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया गया. कार्यक्रम में राज्यपाल के अतिरिक्त केंद्रीय राज्यमंत्री, भारत सरकार डॉ. संजीव कुमार बालियान, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका परिषद श्रीमती अंजू अग्रवाल, प्रो. एचएस सिंह अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
मंचासीन अतिथियों के अतिरिक्त जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), नरेंद्र बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, महावीर सिंह फौजदार, अपर मुख्य अधिकारी जितेंद्र कुमार, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, गोद लिए गए आंगनबाड़ी केंद्रों की 75 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, 9 आंगनबाड़ी सहायिकाएं, 18 आशा और 18 ग्राम प्रधान द्वारा प्रतिभाग किया गया.