मुजफ्फरनगर: जनपद में शुक्रवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन किया गया. इस दौरान तोड़फोड़, पथराव और आगजनी की गई, जिसमें पुलिस ने थाना सिविल लाइन और नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया. इस मामले में पुलिस ने 70 से ज्यादा बवालियों को गिरफ्तार किया है, जबकि करीब 1000 के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है.
शनिवार को पुलिस ने शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिन में गश्त किया. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई. पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी और फोटो के आधार पर 70 बवालियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया. अन्य बवालियों की पहचान के लिए पुलिस काम कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अन्य बवालियों को भी चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.