उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर दंगा: 66 दंगा पीड़ितों को मिलेगा जमीयत उलेमा ए हिन्द कॉलोनी में आसरा - जमीयत उलेमा ए हिन्द

मुजफ्फरनगर में साल 2013 में हुए सांप्रदायिक दंगों के शिकार बेघर लोगों को घर देने का जिम्मा जमीयत उलेमा ए हिन्द ने उठाया है. ऐसे 66 बेघर परिवारों कोजमीयत उलेमा ए हिन्द कॉलोनी में आसरा मिलेगा.

जमीयत उलेमा ए हिन्द.
जमीयत उलेमा ए हिन्द.

By

Published : Mar 2, 2021, 9:43 PM IST

मुजफ्फरनगर:जनपद में सन 2013 में हुए सांप्रदायिक दंगों के शिकार लोग अपने घरों से बेघर हो गए थे. इस दौरान कई परिवारों ने जान बचाने के लिए पलायन कर लिया था. ऐसे में घर से बेघर हुए इन परिवारों को चिन्हित कर उनके सिर पर छत देने का बीड़ा जमीयत उलेमा ए हिन्द ने उठाया है.

जमीयत उलेमा ए हिन्द पहले भी 2019 में ऐसे ही 85 परिवारों को घर की चाबियां सौंपकर उन्हें बेघर से घर मुहैया कराकर बसने का काम किया है. इसी परीपेक्ष में जमीयत उलेमा हिन्द आगामी 9 मार्च को 66 बेघर परिवारों को घर की चाबियां सौंपेगी.

मुजफ्फरनगर में आज जमीयत उलेमा ए हिन्द द्वारा 2013 में दंगों में बेघर हुए दंगा पीड़ितों के लिए एक बार फिर से छत देने की घोषणा की है. मुजफ्फरनगर के जिला सदर मौलाना मुस्तफा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 9 मार्च को जमीयत उलेमा ए हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी मुजफ्फरनगर के बागोवाली गांव में उन जरुरतमंद परिवारों को मकान की चाबियां सोपेंगे, जो लोग 2013 के दंगो में अपना घर और खेत खलियान छोड़कर चले आए थे. दो साल पहले भी मौलाना अरशद मदनी ने बागोवाली गांव में 85 मकानों की चाबियां दंगा पीड़ितों को दी थी. इसी क्रम में 66 परिवारों को 9 मार्च को सुबह 11 बजे मौलाना अरशद मदनी मकान की चाबी भेंट करेंगे.

इसे भी पढे़ं-मुजफ्फरनगर में लहलहाती फसलों को बर्बाद कर रहे किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details