उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खतौली उपचुनाव में पैसे व शराब बांटने के आरोप में 6 गिरफ्तार - Khatauli by election Muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने खतौली विधानसभा उपचुनाव में धनबल और बाहुबल का प्रयोग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

तौली उपचुनाव
तौली उपचुनाव

By

Published : Dec 4, 2022, 8:43 PM IST

मुजफ्फरनगर: खतौली विधानसभा उपचुनाव में धनबल और बाहुबल के उपयोग का खुलासा हुआ है. उपचुनाव में शराब व पैसे बांटने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के पास से एक रजिस्टर भी मिला है, जिसमें सारा हिसाब किताब है.

एसएसपी विनीत जायसवाल के नेतृत्व में खतौली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग वोट के लिए पैसे बांट रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने दयालपुरम में आश्रम के पास पहुंचे. जहां से पुलिस ने दो व्यक्तियों को दबोच लिया. यह दोनों व्यक्ति मदताओं को रुपए का प्रभोलन देकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के लिए कह रहे थे.

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों की तलाशी ली गई. तो उनके पास से 51 हजार रूपए और एक रजिस्टर (जिसमें पैसों को हिसाब किताब लिखा है) मिला है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कर्मवीर सिंह पुत्र स्व.बोदल सिंह, सुखवीर सिंह पुत्र स्व.जयपाल सिंह निवासीगण ग्राम मिलक लच्छी थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगरल के रुप में हुई है.

खतौली में चार व्यक्ति प्रलोभन देकर अपने प्रत्याशी के पक्ष मे वोट डलवाने के लिये शराब बांट रहे थे. अभियुक्तों को पकड़कर तलाशी ली गई, तो उनके पास से एक मोबाइल मिला है. जिसमें शराब वितरण करने की रिकॉर्डिंग थी. इस मामले के सम्बन्ध में अमित कुमार पुत्र स्व. श्रीपाल निवासी दीपचन्द्र मण्डी कस्बा व थाना खतौली, पुनित कसाना पुत्र बलराज निवासी ग्राम महमूदपुर थाना टीला मोड जनपद गाजियाबाद, अरूण पुत्र स्व. सुन्दर सिंह निवासी इलाईचीपुर थाना टोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद, गौतम पुत्र भवर सिंह निवासी जावली थाना टीला मोड जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें:निकाय चुनाव में इन मुद्दों को अपने एजेंडे में शामिल करेगा रालोद

ABOUT THE AUTHOR

...view details