मुजफ्फरनगरः कोरोना की दूसरी लहर पहले से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. अचानक कोरोना केस बढ़ने से मौतों का आंकड़ा भी बढ़ना शुरू हो गया है. जनपद में लगभग 1800 कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके हैं. पिछले पांच दिनों में कचहरी में 5 अधिवक्ताओं की मौत होने से कचहरी में भी भय का माहौल बना हुआ है.
कचहरी में छाया गम का माहौल
पिछले 5 दिन में मुजफ्फरनगर कचहरी में 5 वकीलों की दुखद मृत्यु से कचहरी में शोक और भय का माहौल बना हुआ है, जिसके चलते कई वकील अब अपनी जांच कराने में लगे हुए हैं. बार संघ के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार, 19 अप्रैल को पंचायत चुनाव के कारण कचहरी में अवकाश रहेगा. इसके बाद मंगलवार को जब कचहरी खुलेगी तो वकील की मृत्यु के कारण नो वर्क रखा जाएगा.
इसे भी पढ़ें- मथुरा में कोरोना वायरस से एक शख्स की मौत