उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुजफ्फरनगर में एक साथ मिले 38 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 12, 2020, 8:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में रविवार को 38 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही अब जिलेभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 423 हो गई है.

एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार
एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार

मुजफ्फरनगर: जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. रविवार को एक साथ 38 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अभी तक जिलेभर में कुल 423 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें 279 संक्रमित मरीज उपचार के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि जिले में 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

जिले में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि करते हुए एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ने बताया कि रविवार को 839 सैंपलों की रिपोर्ट आई है. इनमें 38 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें एक-एक मरीज मोरना, शाहपुर, सिविल लाइन, रामपुरी, गांधी कॉलोनी, गौशाला रोड, रुड़की चुंगी, बुढाना और दो मरीज पुलिस लाइन, कुकड़ा, 8 मरीज टाउन हॉल, वहलना पुलिस चौकी के 5 पुलिसकर्मी, दो मरीज सर्कुलर रोड के और 11 मरीज जिला कारागार के हैं.

एडीएम ने बताया कि सभी संक्रमित इलाकों को सैनिटाइज कराया जाएगा. जिला जेल में भी जो कंटेंट पर्सन थे, सभी को आइसोलेट कर दिया गया है. इसके अलावा जिन ऑफिस में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, वहां के अन्य स्टाफ को 48 घंटे क्वारंटाइन कर और कार्यालय को सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. पॉजिटिव पाए गए मरीजों के क्षेत्रों को हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन घोषित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details