मुजफ्फरनगर:कोरोना की दूसरी लहर ने गांवों में जमकर तबाही मचाई है. ग्रामीण इलाकों में इस वायरस से एकसाथ 20 से ज्यादा मौतें हो रही हैं. लगातार हो रही मौतों से ग्रामीण कोरोना से खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं.
मुजफ्फनगर के रोहाना गांव में कोरोना से 31 लोगों की मौत - people died from corona in muzaffarnaagr village
यूपी के मुजफ्फनगर के गांव रोहाना खुर्द और रोहाना कला में कोरोना का कहर बरस रहा है. इस गांव में कोरोना से तमाम मौतें हो रही हैं. जिससे ग्रामीण खौफ में जीने के लिए मजबूर हैं.
कोरोना से 31 मौतें
सदर तहसील इलाके के रोहाना खुर्द और रोहाना कला दो गांव हैं, जिसमें 10 हजार से ऊपर की आबादी है. कोरोना काल के बीच हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद गांवों में मौतों का सिलसिला बदस्तूर जारी है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद से अब तक दोनों गांव रोहाना खुर्द और रोहाना कला में 31 मौतें बीमारी और कोरोना से हो चुकी हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर गांवों की सुध न लेने का आरोप लगाने के साथ-साथ हो रही मौतों का जिम्मेदार बताया. ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में कोई टेस्ट नहीं हो रहे हैं और इस अज्ञात बीमारी से लगातार मौत होती जा रही है.
इसे भी पढ़ें-मासूम की अपहरण के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार