उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत - 3 people died in road accident

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में ट्रक की टक्कर में बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है.

परिजनों में  मचा कोहराम.
परिजनों में मचा कोहराम.

By

Published : Oct 8, 2020, 2:54 AM IST

मुजफ्फरनगर:जनपद में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां ट्रक-बाइक की भीषण टक्कर में बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं मौके से आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

मामला बुढ़ाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत भैंसानी शुगर मिल के पास का है, जहां खालिद नाम का युवक अपनी भाभी और सास को मोटर साइकिल पर बिठाकर बुढ़ाना से अपने गांव कल्याणपुर लौट रहा था. इस दौरान खतौली रोड पर सामने से आ रही ट्रक ने खालिद की बाइक को टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर ने तीनों घायलों को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की मांग की. सीएचसी बुढाना पहुंचे परिजनों ने ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया. वहीं, मृतक के भाई सद्दाम ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details