उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Road Accident: मुजफ्फरनगर और लखनऊ में पिता-पुत्र समेत 4 की मौत - accidents in Muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर और राजधानी लखनऊ में 3 भीषण सड़क हादसे हो गए, जिनमें 4 लोगों की मौत हो गई. मुजफ्फरनगर में पिता पुत्र को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इसमें दोनों की जान चली गई. वहीं, राजधानी दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई.

Etv BharatRoad Accident
Road Accident

By

Published : Mar 1, 2023, 7:59 AM IST

मुजफ्फरनगरःजिले में मंगलवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया. खपोली से अपने गांव चलावा जा रहे पिता पुत्र को अज्ञात वाहन ने रौंदा दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, राजधानी लखनऊ में भी दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की जान चली गई.

मुजफ्फरगनर सड़क हादसाःग्रामीणों ने बताया किमंगलवार की रात खतौली से बाइक पर अल्लाह राजी (40) अपने पुत्र रेहान (17) के साथ कांवड़ पटरी मार्ग से अपने गांव सलाबा जा रहा था. इस दौरान जैसे ही वह दिल्ली के नजदीक पहुंचे, तो किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी (road accidents in Muzaffarnagar). टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी चालक की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि 5 भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर रेहान था. रेहान 2 बहन और 3 भाई थे. वो अपने पिता के साथ खतौली किसी काम से आया था.

राजधानी में सड़क हादसाःवहीं राजधानी लखनऊ में मंगलवार को दो सड़क हादसे हो गए (road accidents in Lucknow), जिनमें 2 लोगों की मौत हो गई. पहला मामला हजरतगंज से सामने आया, जहां शादी समारोह में शामिल होने आया बाराबंकी निवासी पेट्रोल पंप कर्मचारी को वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा मामला काकोरी का है. यहां उन्नाव का रहने वाले एक युवक अपने भाई के साथ किसी काम से लखनऊ आया हुआ था. इसी दौरान अज्ञात डम्पर ने टक्कर मार दी. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

शादी में शामिल होने आया था युवकःबाराबंकी के आवास विकास कॉलोनी निवासी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि बेटा ऋतिक सिंह (25) देर शाम हजरतगंज स्थित शादी समारोह में शामिल होने गया था. ऋतिक रात बाइक से घर लौट रहा था, इसी दौरान सरस्वती डेंटल कॉलेज के पास तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. राहगीरों की सूचना पर मौके पर जब तक पुलिस पहुंची तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने बताया कि ऋतिक अभी अविवाहित था. वह ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था.

उन्नाव के युवक की मौतःदूसरे हादसे में पुलिस ने बताया कि सुधीर कुमार निवासी हुसैनबाड़ी नगर पंचायत मोहान तहसील हसनगंज उन्नाव का रहने वाला था. अपने बड़े भाई के साथ शाम को लखनऊ आया था. इस दौरान जैसे ही वह घुरघुरी तालाब के आगे पान खेड़ा के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रही डम्पर ने टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल सुधीर को मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. यहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. सुधीर के भाई रणधीर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःAligarh में मां ने सैनिटाइजर डालकर 6 साल की बेटी को जिंदा जलाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details