मुजफ्फरनगर:पुलिस की पीआरवी गाड़ी के बोनट पर बैठकर फोटो खिंचाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना तीन लड़कों को महंगा पड़ गया. फोटो वायरल होने पर पुलिस की फजीहत हुई तो तीनों को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान किया गया है.
पुलिस गाड़ी के बोनट पर बैठकर फोटो खींचना पड़ा महंगा , 3 गिरफ्तार
यूपी के मुजफ्फनगर जिले में 3 लड़कों को पुलिस की गाड़ी पर बैठकर फोटो खिंचवाना महंगा पड़ गया. फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान काटा है.
शनिवार को डायल 112 की पीआरवी 2203 एक महिला की सूचना पर इवेंट में मदीना चौक पर पहुंची थी, जहां महिला के साथ उसके जेठ और अन्य ने मारपीट कर दी थी. पीआरवी 2203 पर तैनात ड्राइवर और सिपाही सूचना पर मकान के अंदर चले गए. इसी बीच वहीं पास के तीन युवक सरफराज, मुस्तकीम और मुशेद ने पुलिस की सरकारी गाड़ी के बोनट पर बैठकर फोटो खींच लिए और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
रविवार को सरकारी गाड़ी पर बैठकर ईद का जश्न मनाते फोटो वायरल होने पर पुलिस में खलबली मच गई. पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेते हुए शांति भंग में चालान कर दिया है. इस संबंध में सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने बताया कि पुलिस के जवान गाड़ी खड़ी करके गली में गए थे. इस दौरान यह 3 युवक गाड़ी पर बैठकर फोटों खींच लिए. उन्होंने बताया कि इस संबंध में डायल 112 के प्रभारी निरीक्षक से भी रिपोर्ट मांगी गई है. वहीं यदि पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों की तरफ से कोई लापरवाही सामने आएगी तो नियमानुसार उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.