मुजफ्फरनगर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. मंगलवार को जिले में कोविड-19 के 28 नए मरीज मिले. वहीं 37 लोग इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. जबकि, एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. इस प्रकार से अब जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 253 हो गई है.
अब तक हुई 106 संक्रमितों की मौत
16 जनवरी से होने वाले कोविड वेक्सीनेशन को लेकर जिला प्रसाशन और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कोवीड वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर ड्राई रन भी कराया है, लेकिन चिंता की बात ये है कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है.
मुजफ्फरनगर में मिले 28 नए कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत - कोविड वेक्सीनेशन
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मंगलवार को 28 नए लोगों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई. जिले में एक साथ 28 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को मिले कोरोना पॉजिटिव में ब्रह्मपुरी से चार, रामपुरी से एक, केवी कैंपस से सात, पटेल नगर से एक, द्वारकारपुरी से एक, बच्चन सिंह कॉलोनी से एक, मुजफ्फरनगर से एक, आदर्श कॉलोनी से एक, सूजड़ू से एक, एकता विहार से एक, अंकित विहार से एक, सरवट से एक, बहेड़ी से एक संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई है. इसके अलावा बघरा से दो, जानसठ से एक, खतौली से एक, मोरना से एक, पुरकाजी से एक संक्रमित मिले हैं. अभी तक जनपद मुजफ्फरनगर में कोरोना संक्रमण से 106 लोगों की मौत हो चुकी है.