उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: 251 फीट तिरंगा कांवड़ देखने को उमड़ा जनसैलाब - muzaffarnagar latest news

सावन के महीने में जहां शिवभक्त कांवड़िया भोले बाबा के रंग में रंग कर कांवड़ ले जा रहे हैं. वहीं कांवड़ मेले में गुरुवार को जनपद में एक कांवड़ शहीदों के नाम देखने को मिली. यह कांवड़ 251 फीट लम्बी तिरंगा से बनी थी. 251 फीट लम्बा तिरंगा कांवड़ लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ था.

कांवड़ मेले में 251 फीट लम्बा तिरंगा कांवड़ देखने को मिला

By

Published : Jul 26, 2019, 3:05 PM IST

मुजफ्फरनगर:गुरुवार को कांवड़ मेले में एक कांवड़ ने सबका मन मोह लिया. कांव मेड़ले में शिवभक्त अनेकों सजे हुए कांवड़ ले आते हैं. यह हमेशा से देखा जाता है, लेकिन इस बार मेले में एक अलग ही कांवड़ देखने को मिला. इस मेले में एक कांवड़ शहीदों के नाम देखने को मिली. 251 फीट लम्बी इस तिरंगा कांवड़ को देखने के लिए लोगों का हुजूम लग गया.

कांवड़ मेले में 251 फीट लम्बा तिरंगा कांवड़ देखने को मिला.

251 फीट लम्बी तिरंगा कांवड़ -

  • जनपद में कांवड़ मेले में एक कांवड़ शहीदों के नाम देखने को मिली.
  • इस कांवड़ में 251 फीट का तिरंगा लगा था.
  • इस कावड़ को देखकर हर किसी के मन में देश भक्ति का जज्बा जग रहा था.
  • हरिद्वार से गंगाजल भरकर ये कांवड़िया 251 फीट का तिरंगा कांवड़ लेकर चल रहे हैं.
  • बागपत जनपद के पुरामहादेव मंदिर में भोले शंकर को जल अभिषेक करने के लिए निकले हैं.

ये कांवड़ देश के शहीद जवानों को अर्पित की गई है. हमे बहुत अच्छा लग रहा है और बहुत खुशी है. हम 2 साल से लगातार ये कांवड़ लेकर आ रहे हैं. यहां बहुत अच्छी व्यवस्था है.
-विक्की, शिवभक्त कांवड़िया

ABOUT THE AUTHOR

...view details