उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर : दवा व्यापारी हत्याकांड में फरार 3 आरोपियों पर 25-25 इनाम का ऐलान - अनुज कर्णवाल हत्याकांड

यूपी के मुजफ्फरनगर में 17 सितंबर को दवा कारोबारी अनुज कर्णवाल की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्याकांड में वांछित चल रहे 3 बदमाशों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.

अनुज कर्णवाल हत्याकांड में आरोपी.
अनुज कर्णवाल हत्याकांड में आरोपी.

By

Published : Sep 29, 2020, 5:52 AM IST

मुजफ्फरनगर:पुलिस ने मोरना के दवा व्यापारी अनुज कर्णवाल हत्याकांड में वांछित चल रहे 3 बदमाशों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है. हत्याकांड के बाद से तीनों बदमाश फरार चल रहे हैं. तीनों बदमाशों पर दौराला में हुई हत्या के मामले में मेरठ पुलिस पहले ही इनाम घोषित कर चुकी है.

अनुज कर्णवाल हत्याकांड में आरोपी.

17 सितंबर की रात को भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना के दवा कारोबारी अनुज कर्णवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्यारोपित दवा कारोबारी की हत्या कर लोगों को धमकी देते हुए फरार हो गए थे. वहीं पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपितों की तलाश शुरू कर दी थी.

अनुज कर्णवाल हत्याकांड में आरोपी.

पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि विगत 17 सितंबर को भोपा थाना क्षेत्र के मोरना में मेडिकल स्टोर संचालक अनुज कर्णवाल की शाम के समय दुकान से घर जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस संबंध में मृतक के भाई हरिकांत उर्फ बब्बू ने तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. घटना के खुलासे के लिए पुलिस और एसओजी की टीम गठित कर दी गई थी. विवेचना के दौरान पूछताछ में मुखबिर की सूचना पर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान अजीत पुत्र हिंदपाल, कपिल पुत्र पवन निवासी गण कस्बा मोरना, राहुल यादव पुत्र राजपाल निवासी ग्राम भेड़ाहेडी थाना भोपा व आशीष उर्फ टिंकू पुत्र योगेंद्र निवासी ग्राम शुकतारी थाना भोपा के रूप में हुई थी. पुलिस ने तीनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित करते हुए उनके फोटो जारी किये हैं.

अनुज कर्णवाल हत्याकांड में आरोपी.

रविवार को पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपी आशीष, ब्रजपाल, रीना, राजू और एक अन्य को गिरफ्तार किया है. जब कि अभी भी इस मामले में तीन आरोपी फरार है. इन पर पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है.

एसएसपी मुजफ्फरगर अभिषेक यादव की माने तो दवा कारोबारी अनुज कर्णवाल की हत्या को अंजाम इसलिए दिया गया था कि अनुज के बड़े भाई के साले ने मोरना गांव से एक युवती को प्रेम प्रसंग के चलते भगा ले गया था. इसका बदला लेने के लिए अनुज कर्णवाल की हत्या की गई.

इसे भी पढ़ें -मुजफ्फरनगर: फीस न जमा करने पर स्कूल प्रबंधक दे रहा धमकी, ऑडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details