उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: कलेक्ट्रेट में चल रहा 24 साल पुराना धरना डीएम ने कराया समाप्त - लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कलेक्टर ऑफिस में भूमाफियाओं के खिलाफ चल रहे मास्टर विजय सिंह के अनिश्चितकालीन धरने को बुधवार को डीएम सेल्वा कुमारी जे ने समाप्त करा दिया. धरना पर बैठे मास्टर विजय सिंह पर कई बार जानलेवा हमले भी हुए, लेकिन मास्टर विजय सिंह ने धरना जारी रखा.

धरने का पोस्टर हटाते मास्टर विजय सिंह.

By

Published : Sep 18, 2019, 11:17 PM IST

मुजफ्फरनगर: शामली जिले के चौसाना में कुछ भू माफियाओं ने लगभग 4 हजार बीघा सार्वजनिक भूमि पर कब्जा कर लिया था. इस भूमि को मुक्त कराने के लिए कलेक्टर पर धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह 24 वर्षों से धरने पर बैठे थे. डीएम सेल्वा कुमारी जे ने मास्टर विजय सिंह के इस अनिश्चितकालीन धरने को खत्म करा दिया है.

मामले की जानकारी देते धरने पर बैठे बुजुर्ग मास्टर विजय सिंह.

क्या है पूरा मामला

  • यूपी के शामली जिले के चौसाना में कुछ भू माफियाओं ने भूमि पर कब्जा कर लिया था.
  • भू माफियाओं ने लगभग 4 हजार बीघे सार्वजनिक भूमि कब्जा ली थी.
  • इस भूमि को कब्जे से मुक्त कराने के लिए मास्टर विजय सिंह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे.
  • मास्टर विजय सिंह पिछले 24 वर्षों से कलेक्ट्रेट परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे.
  • मास्टर 24 वर्षों में अपने धरने को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड से लेकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा चुके हैं.
  • बुधवार को अचानक मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने उन्हे अपने ऑफिस बुलाया.
  • डीएम ने धरने को चंद घंटों की मोहलत देकर समाप्त करने की चेतावनी दी.
  • बाद में स्थानीय पुलिस पहुंची और मास्टर विजय सिंह के धरने को समाप्त कराया.
  • मास्टर विजय सिंह अपना सामान एक मिनी रिक्शा में रखवा कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
  • शासन ने मामले का संज्ञान लेकर अलग कमेटी बनाकर लगभग 400 बीघे जमीन कब्जा मुक्त भी कराई है.

    इसे भी पढ़ें- लखनऊ: बसपा कांग्रेस के झगड़े पर बीजेपी ने ली चुटकी

डीएम साहिबा का आदेश आया था कि जल्दी से जल्दी ये जगह खाली कर दीजिए अन्यथा आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मैं अहिंसावादी हूं भीड़ वाला नहीं हूं इसलिए मैंने डीएम साहिबा के आदेश पालन करते हुए जगह खाली कर दी.
-मास्टर विजय सिंह, धरने पर बैठे बुजुर्ग

ABOUT THE AUTHOR

...view details