मुजफ्फरनगर : नगरपालिका पर बिजली बिल का 225 करोड़ रुपये बकाया है. जिसके भुगतान के लिए बिजली विभाग के नगरीय वितरण खंड प्रथम के ने एक पत्र लिखकर नगरपालिका प्रशासन के साथ-साथ जिलाधिकारी से लेकर जिले के अन्य बड़े अधिकारियों को सूचित किया है.
जानकारी के मुताबिक नगरपालिका ने बिजली विभाग के नगरीय वितरण खंड प्रथम के खिलाफ 12 करोड़ रुपए की आरसी जारी की है. नगरपालिका ने 12 करोड़ की ये आरसी बिजली विभाग के कार्यालयों पर हॉउस टैक्स के नाम से जारी की है. जिसके बाद बिजली विभाग भी हरकत में आया और उसने भी आनन-फानन में दबी हुई फाइलों को खगालतें हुए 225 करोड़ का बिजली का बिल बकाया बताते हुए नगरपालिका को इसका भुगतान करने के लिए बाकायदा एक पत्र लिखा दिया.
बताया जा रहा है कि नगरपालिका पर बकाया 225 करोड़ का ये भारी भरकम बिजली बिल शहर की स्ट्रीट लाइटों, पानी के ट्यूबवेल, नगरपालिका कार्यालय और नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी के निवास का है. सूत्रों के मुताबिक नगरपालिका कार्यालय पर लगभग 1 करोड़ 82 लाख का बिजली बिल बकाया है, जबकि नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी के निवास का 5 लाख का बिजली बिल कराया है. बाकी बिजली बिल शहर की स्ट्रीट लाइटों और पानी के ट्यूबवेल पर बकाया है.