उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुजफ्फरनगर में रेप के मामले में आरोपी को 20 साल की कैद

By

Published : Aug 30, 2022, 10:26 PM IST

मुजफ्फरनगर की अदालत ने नौ साल की बालिका से रेप करने वाले रिश्तेदार ताऊ को बीस साल कैद की सजा सुनाई है.

etv bharat
मुजफ्फरनगर की अदालत

मुजफ्फरनगर:जनपद के अदालत ने 9 साल की बालिका से रेप करने वाले रिश्तेदार ताऊ को 20 साल कैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने दोषी पर 30,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. मुजफ्फरनगर में लोक अभियोजक दिनेश ने बताया कि बुढाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 9 वर्षीय बालिका से खेत में ले जाकर रेप किया गया था और उन्होंने बताया कि उक्त मामले में पीड़िता के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था.

पीड़िता के पिता ने तहरीर में बताया था कि 5 जून 2018 को उसकी 9 वर्षीय बेटी अपने चाचा को पैठ बाजार में पानी बतासे देने जा रही थी. तभी रास्ते में उसे संदीप पुत्र बाबूराम निवासी सराय सिंघावली अहीर जिला बागपत मिला. संदीप बालिका को अपने साथ बाजार घुमाने ले गया. बाजार में संदीप ने बालिका को एक जींस दिलाई और उसके बाद वह उसे एक खेत में ले गया और रेप किया. बालिका ने घटना के बारे में जानकारी दी और बताया कि आरोपित रिश्ते में बालिका का ताऊ लगता है.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में ठेकेदार के नौकर की गला रेतकर हत्या, खेत में लहूलुहान मिला शव

वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था और मुकदमे की सुनवाई विशेष पोक्सो एक्ट कोर्ट (Special POCSO Act Court) दो के जज एडीजे बाबूराम के समक्ष हुई और अभियोजन ने घटना साबित करने के लिए कोर्ट के सामने चार गवाह पेश किए और दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने रेप के आरोपित संदीप पुत्र बाबूराम को दोषी ठहराया और कोर्ट ने उसे बीस साल कैद की सजा सुनाई और उस पर तीस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details