मुजफ्फरनगर:जिले केथाना शाहपुर के गांव कसेरवा में वर्ष 2016 में एक पिता की हैवानियत का मामला सामने आया था. पिता ने अपनी बेटी के साथ कई महीनों तक वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था. आरोपी ने अपनी बेटी को डरा धमका कर वारदात को अंजाम दिया था. उसने धमकी दी थी कि यदि उसने अपनी मां के सामने मुंह खोला तो उसे जान से मार देगा.
मुजफ्फरनगर: बेटी से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
मुजफ्फरनगर में अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले पिता को कोर्ट ने 20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनायी है. इसके अलावा 57 हजार रुपये का अर्थदण्ड का जुर्माना भी लगाया है.
गिरफ्तार आरोपी.
57 हजार रुपये का आर्थिक दंड का जुर्माना
विशेष सत्र में न्यायाधीश संजीव तिवारी ने पोक्सो एक्ट के तहत शनिवार आरोपी पिता को सजा सुनाते हुए 20 साल का कठोर कारावास और 57 हजार रुपये का आर्थिक दंड का जुर्माना लगाया है. पुलिस ने आरोपी को दोबारा जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें:- मुजफ्फरनगर-सहारनपुर राजमार्ग पर ट्रक-कार की भिड़ंत, 3 की मौत समेत 4 घायल