उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

5 जुलाई को मुजफ्फरनगर में लगाए जाएंगे 20 लाख वृक्ष - मुजफ्फरनगर ताजा खबर

मुजफ्फरनगर जिले में 5 जुलाई को 20 लाख पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसमें 17 लाख के करीब वृक्ष सभी विभागों और तीन लाख के आसपास अकेले वन विभाग की ओर से लगाए जाएंगे. जिले में वृक्षारोपण के लिए गड्ढ़े का काम शुरू कर दिया गया है.

muzaffarnagar news
20 लाख पौधारोपण का लक्ष्य

By

Published : Jul 3, 2020, 10:05 PM IST

मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 5 जुलाई को महा वृक्षारोपण करने का फैसला किया गया है. इस साल पूरे प्रदेश भर में 25 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ के ऐतिहासिक नगरी हस्तिनापुर में वृक्षारोपण करेंगे. इसके साथ-साथ सभी मंत्री विधायक और जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में वृक्षारोपण करेंगे. जिले में भी 20 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

महा वृक्षारोपण के संदर्भ में जिले की तैयारियों को लेकर एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि जनपद में वृक्षारोपण अभियान का लक्ष्य 20 लाख वृक्ष लगाने का है. इसके लिए वन विभाग की ओर से पहले से ही व्यापक तैयारियां चल रही हैं. साथ ही जिलाधिकारी के निर्देशन में जिले के सभी विभागों की 5 से 6 बार मीटिंग की गई है. इसमें सभी विभागों से व्यापक चर्चा की गई. सभी विभागों को वृक्षारोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया था. इसमें लगभग 20 लाख से अधिक लक्ष्य निर्धारित है और जिसके लिए करीब चार हजार साइट निश्चित की गई हैं.

17 लाख के करीब वृक्ष सभी विभागों व तीन लाख के आसपास अकेले वन विभाग की ओर से लगाए जाएंगे. इसके अलावा काली नदी में, हिंडन नदी पर भी 24-24 हजार पेड़ों के लगाने की योजना वन विभाग ने की है. वृक्ष लगाने के लिए गड्ढे खोदने का कार्य चल रहा है. डीएफओ की ओर से जिन नर्सरी की सूची प्रशासन को दी गई है. वहां से सभी संस्थाएं व विभाग पेड़ उठा रहे हैं, ताकि 5 जुलाई को यह अभियान शुरू हो सके. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सभी स्वयंसेवी संस्था, प्रधानों, जिला पंचायत सदस्य की सहभागिता करते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की ओर से निर्देशित वृक्षारोपण अभियान जिले में चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details