मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के बाद वाहन चोर गिरफ्तार - 2 Thief arrested
मुजफ्फरनगर में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों चोर मोटरसाइकिलों को चुराकर दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में कटवा दिया करते थे.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय
मुजफ्फरनगर: जिले में चरथावल पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस खुसरोपुर रोड पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो युवको को रुकने का इशारा किया, जिसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की. मुठभेड़ में मौके से भाग रहे दोनों बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.