उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के बाद वाहन चोर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों चोर मोटरसाइकिलों को चुराकर दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में कटवा दिया करते थे.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय

By

Published : Jan 13, 2021, 5:32 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में चरथावल पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस खुसरोपुर रोड पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो युवको को रुकने का इशारा किया, जिसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की. मुठभेड़ में मौके से भाग रहे दोनों बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय
पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि "यह शातिर चोर चोरी की इन मोटर साइकिलों को दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड आदि राज्यों और आस-पास के जनपदों से चोरी करके कटवा दिया करते थे. इससे मिले रुपयों को आपस में बांट लिया करते थे. खुसरोपुर रोड रजवाहे की पुलिया से दो वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए वाहन चोरों के नाम मौहम्मद हसीन और शादाब बताया जा रहा है. चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की छह बाइकें, दो तमंचे, कारतूस और दो मोबाइल बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details