उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में चेकिंग के दौरान अवैध शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर में 2 शराब तस्कर गिरफ्तार

यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को अवैध शराब समेत गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है और उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

दो तस्कर गिरफ्तार
दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 31, 2021, 12:13 PM IST

मुजफ्फरनगर:जिले के चरथावल थाना पुलिस ने सूचना मिलने पर चेकिंग के दौरान दो शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शराब तस्करों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा कारतूस, कार और हरियाणा से तस्करी करके लाई गई बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद की गई है.

जानें पूरा मामला
बता दें कि आने वाले पंचायती एवं प्रधानी चुनावों को लेकर मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद में अवैध शराब के खिलाफ एक अभियान चलाया हुआ है. जिसके चलते शुक्रवार की शाम को चरथावल थाना पुलिस ने सूचना मिलने पर बिरालसी चौकी पर चेकिंग अभियान के दौरान एक ऑल्टो कार सवार में सवार दो शराब तस्कर राजदीप और अमित को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने हरियाणा से तस्करी करके लाई गई 10 पेटी देशी और 10 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ-साथ एक अवैध तमंचा, कारतूस एक चाकू एवं ऑल्टो कार भी बरामद की है.

इस मामले में सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्करों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया है. पुलिस इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी और उनके आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details