उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में लाखों रूपये की शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से चेकिंग के दौरान हरियाणा मार्का की अंग्रेजी शराब की 160 पेटी शराब बरामद की है. ये लोग शराब को तेल के टैंकर में छिपाकर ले जा रहे थे.

लाखों रूपये की शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
लाखों रूपये की शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Dec 26, 2020, 7:22 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 7:29 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा पुलिस चौकी कल्याणपुर के सामने से 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों के पास से टैंकर की चेकिंग के दौरान उसमें से लाखों रूपये की अवैध हरियाणा मार्का शराब बरामद की है. ये लोग शराब की बोतलें तेल के टैंकर में छिपाकर हरियाणा से उत्तर प्रदेश में ला रहे थे.

जिले में पुलिस अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा कस रही है. वहीं आगामी जिला पंचायत चुनाव को लेकर अब शराब तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं, जो अवैध रूप से हरियाणा से लाकर उत्तर प्रदेश में शराब की सप्लाई कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज जनपद मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी की पुलिस चौकी कल्याणपुर पुलिस ने हरियाणा की ओर से आ रहे एक तेल के टैंकर को चेकिंग के दौरान रोक लिया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने तेल के टैंकर में छिपाई गयी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब की 160 पेटी और 1 ढक्कन सील करने वाली मशीन को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे दो युवकों को भी हिरासत में ले लिया, जबकि शराब तस्करों का एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

पुलिस हिरासत में आए दोनों युवकों की पहचान अमित, हरीश के रूप में की गयी है. पुलिस द्वारा पकड़ी गयी अवैध शराब की कीमत 7 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों युवकों को जेल भेज दिया है. पुलिस इनके फरार साथी की जांच में जुट गई है. मुजफ्फरनगर SSP अभिषेक यादव ने हरियाणा मार्का अवैध शराब पकड़ने वाली टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है.

Last Updated : Dec 26, 2020, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details