कार पलटने से 3 पुलिसकर्मियों की मौत, दो घायल - Road accident in Muzaffarnagar
17:45 March 30
मुजफ्फरनगर में पलटी कार, 3 पुलिसकर्मियों की मौत
मुजफ्फरनगर: जिले में मंसूरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर रोड पर सोहजनी पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. वहीं दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंचे सपा नेता श्यामलाल बच्ची सैनी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि कार मंसूरपुर की तरफ से आ रही थी. हादसा उस समय हुआ जब गाड़ी को ओवरटेक करते समय कार लोहे के पोल से टकरा गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल पहुंच गए. फिलहाल घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है.
इलाज के दौरान तीन कांस्टेबल अजय वत्स और प्रदीप और महेंद्र की मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मी प्रवेश और नरेंद्र पूनिया की हालत नाज़ुक बताई जा रही है. घायल दोनों पुलिसकर्मियों को मेरठ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना पर मेडिकल कॉलेज पहुंचे एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि "इस हादसे में तीन कांस्टेबलों की मौत हो गई है, जबकि दो इलाज अभी जारी है. हादसे के शिकार पुलिसकर्मियों में तीन कांस्टेबल मंसूरपुर थाने में तैनात थे, जबकि दो कांस्टेबल बिजनौर जनपद में तैनात है.